Goat Farming (बकरी पालन)
किसान भाइयों बहुत ही खुशी की बात है कि हमने बिहार सरकार से मान्यता प्राप्त प्रैक्टिकल ट्रेनिंग बकरी पालन का ट्रेनिंग कोर्स शरु किया है जिसमें सारी जानकारी प्रैक्टिकल दी जाएगी जैसे की कृत्रिम गर्भाधान ,नस्ल सुधार ,फ़ीड पोषण मैनेजमेंट ,शेड निर्माण ,सेल परचेज ,व दवाइयों के बारे जानकारी दी जाएगी
यह सात दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण किसानों और बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रथम - उन्नत नस्ल के दूध एवं मांस की तैयारी के लिए बकरियों को प्रजनन एवं तैयार कर तथा जीरो प्रतिशत मृत्यु दर का रख-रखाव, वैज्ञानिक पद्धति से कम लागत पर बकरी घर/शैड बनाना आदि।
दूसरा - बकरी का स्वास्थ्य - बकरियों के संपूर्ण रोगों और उनकी रोकथाम और वैक्सीन किट और दवा किट के बारे में जानकारी प्रदान करना जिससे किसान अपनी बकरियों का इलाज स्वयं कर सकें।
तीसरा - विपणन - जिसमें बकरियों को खरीदने और जांचने से पहले दस तरीकों से मूल्यांकन किया जाता है और बेचने के उपाय महंगे हैं (क्योंकि व्यापारी गरीब किसानों को बकरियों में पानी बेचकर या केले खिलाकर उन्हें स्वस्थ दिखाकर लूटते हैं और बकरी प्रशिक्षण के नाम पर लूट भी रहे हैं) इन सभी पहलुओं पर विश्वसनीय प्रशिक्षण प्रदान करना हैं ।
अंत में संस्थान वैध प्रमाण पत्र प्रदान करता है।