भारत सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त द ईगल व्यू ट्रेनिंग सेन्टर में दिनांक 01/09/2025 से पशु एवं मतस्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय (पशुपालन एवं डेयरी विभाग) के सहयोग से मुंगेर, नवादा, गोपालगंज, जमुई, लखीसराय, सिवान और वैशाली जिले से आए हुए 120 मैत्री वर्कर (पशु स्वास्थ्य कार्यकर्ता) का प्रशिक्षण कृत्रिम गर्भाधान (एआई) का आज व्यावहारिक प्रशिक्षण (Practical Training) करबाया गया । यह सभी मैत्री वर्कर (पशु स्वास्थ्य कार्यकर्ता) अनुभवी व जानकार प्रशिक्षकों की टीम से कृत्रिम गर्भाधान के आधुनिक व उन्नत तकनीक से व्यावहारिक प्रशिक्षण (Practical Training) करबाया जायेगा ।
भारत सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त द ईगल व्यू ट्रेनिंग सेन्टर में दिनांक 01/09/2025 से पशु एवं मतस्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय (पशुपालन एवं डेयरी विभाग) के सहयोग से मैत्री वर्कर (पशु स्वास्थ्य कार्यकर्ता) का 90 दिनों के प्रशिक्षण का शुभारंभ हो चूका है । यह सभी मैत्री वर्कर (पशु स्वास्थ्य कार्यकर्ता) अनुभवी व जानकार प्रशिक्षकों की टीम से कृत्रिम गर्भाधान के आधुनिक व उन्नत तकनीक सीखेंगे।
भारत सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त द ईगल व्यू ट्रेनिंग सेन्टर ज़िलों की 90 महिलाओं को डेयरी फार्मिंग की आधुनिक तकनीक के बारे में 5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है। दूसरी ओर, सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में महिलाएँ मज़बूत हो रही हैं। जिसमे अभी दिनांक 04-08-2025 से 16-08-2025 तक जिला बक्सर, भोजपुर, पटना, नालंदा का प्रशिक्षण सफलता पूर्वक करवा कर महिला उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जा चूका है I और दिनांक 19-08-2025 से जिला शेखपुरा और नवादा की 90 महिलाओ का प्रशिक्षण शुरू हो चूका है I