Here You Know More About Us

About Us

Since

00

About Us

ईगल व्यू प्रशिक्षण केंद्र, पेशेवरों के ज्ञान और कौशल के साथ मिलकर आत्मविश्वास और शक्ति का ऐसा माहौल तैयार करेगा जिससे सफलता की कहानियाँ और चमत्कारिक उदाहरण सामने आए हैं। टीईवी का उद्देश्य और लक्ष्य कृत्रिम गर्भाधान, डेयरी, पशुपालन, विभिन्न ग्रामीण गैर-कृषि गतिविधियों आदि पर व्यावहारिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से मूलभूत ज्ञान प्रदान करना है। हम शैक्षिक और व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करते हैं और सामान्य जनोपयोगी उद्देश्यों में सुधार करते हैं और उन्हें डीएडीएफ के दिशानिर्देशों के अनुसार सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों में रोज़गार के लिए एक मंच प्रदान करते हैं। कृत्रिम गर्भाधान (एआई) पाठ्यक्रम व्यक्तियों को पशुधन पर कृत्रिम गर्भाधान करने के ज्ञान और कौशल से लैस करते हैं, जिसमें तकनीकों, पशु प्रबंधन और प्रजनन स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित किया जाता है।

Why Us

हम बुनियादी कृत्रिम गर्भाधान (एआई) मैत्री* प्रशिक्षण, पुनश्चर्या एआई प्रशिक्षण, डेयरी फार्मिंग, बकरी पालन, मत्स्य पालन, भेड़ पालन, सूअर पालन और पशुपालन क्षेत्र में नस्ल विकास प्रशिक्षण पर व्यापक व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए एक उत्कृष्ट केंद्र हैं। हम ग्रामीण युवाओं को आपके द्वार पर स्वरोज़गार के लिए एक बेहतर मंच प्रदान करते हैं।

Mission & Vision

हमारा विज़न मिशन ग्रामीण परिवारों, विशेषकर वंचित वर्गों के लिए लाभदायक स्व-रोज़गार के अवसर पैदा करना है, जिससे स्थायी आजीविका, समृद्ध पर्यावरण, बेहतर जीवन स्तर और अच्छे मानवीय मूल्य सुनिश्चित हों। यह विकास अनुसंधान, स्थानीय संसाधनों के प्रभावी उपयोग, उपयुक्त तकनीकों के प्रसार और सामुदायिक भागीदारी से कौशल एवं क्षमताओं के उन्नयन के माध्यम से प्राप्त किया जा रहा है। संस्थान एक गैर-राजनीतिक, धर्मनिरपेक्ष और पेशेवर रूप से प्रबंधित संगठन है। पशुपालन क्षेत्र में व्यापक पशु देखभाल और नस्ल विकास प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु एक उत्कृष्टता केंद्र बनना। युवाओं के लिए स्व-रोज़गार प्राप्त समस्या समाधानकर्ता और निर्णयकर्ता तैयार करना। उत्पादकता उपकरणों के रचनात्मक और प्रभावी उपयोगकर्ता। जागरूक, ज़िम्मेदार और योगदान देने वाले नागरिक।
Our Client's

Get More Info

Click Here To Know More

Know More
Our Latest Articles, Blogs or Events

Latest News

  • 18 Sep 2025

कृत्रिम गर्भाधान (एआई) का आज व्यावहारिक प्रशिक्षण (Practical Training)

भारत सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त द ईगल व्यू ट्रेनिंग सेन्टर में दिनांक 01/09/2025 से पशु एवं मतस्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय (पशुपालन एवं डेयरी विभाग) के सहयोग से मुंगेर, नवादा, गोपालगंज, जमुई, लखीसराय, सिवान और वैशाली जिले से आए हुए 120 मैत्री वर्कर (पशु स्वास्थ्य कार्यकर्ता) का प्रशिक्षण कृत्रिम गर्भाधान (एआई) का आज व्यावहारिक प्रशिक्षण (Practical Training) करबाया गया । यह सभी मैत्री वर्कर (पशु स्वास्थ्य कार्यकर्ता) अनुभवी व जानकार प्रशिक्षकों की टीम से कृत्रिम गर्भाधान के आधुनिक व उन्नत तकनीक से व्यावहारिक प्रशिक्षण (Practical Training) करबाया जायेगा ।

  • 01 Sep 2025

कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण (90 दिवसीय)

भारत सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त द ईगल व्यू ट्रेनिंग सेन्टर में दिनांक 01/09/2025 से पशु एवं मतस्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय (पशुपालन एवं डेयरी विभाग) के सहयोग से मैत्री वर्कर (पशु स्वास्थ्य कार्यकर्ता) का 90 दिनों के प्रशिक्षण का शुभारंभ हो चूका है । यह सभी मैत्री वर्कर (पशु स्वास्थ्य कार्यकर्ता) अनुभवी व जानकार प्रशिक्षकों की टीम से कृत्रिम गर्भाधान के आधुनिक व उन्नत तकनीक सीखेंगे।

  • 20 Aug 2025

डेयरी फार्मिंग प्रशिक्षण 5 दिवसीय

भारत सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त द ईगल व्यू ट्रेनिंग सेन्टर ज़िलों की 90 महिलाओं को डेयरी फार्मिंग की आधुनिक तकनीक के बारे में 5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है। दूसरी ओर, सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में महिलाएँ मज़बूत हो रही हैं। जिसमे अभी दिनांक 04-08-2025 से 16-08-2025 तक जिला बक्सर, भोजपुर, पटना, नालंदा का प्रशिक्षण सफलता पूर्वक करवा कर महिला उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जा चूका है I और दिनांक 19-08-2025 से जिला शेखपुरा और नवादा की 90 महिलाओ का प्रशिक्षण शुरू हो चूका है I