भारत सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त द ईगल व्यू ट्रेनिंग सेन्टर में दिनांक 01/09/2025 से पशु एवं मतस्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय (पशुपालन एवं डेयरी विभाग) के सहयोग से मैत्री वर्कर (पशु स्वास्थ्य कार्यकर्ता) का 90 दिनों के प्रशिक्षण का शुभारंभ हो चूका है । यह सभी मैत्री वर्कर (पशु स्वास्थ्य कार्यकर्ता) अनुभवी व जानकार प्रशिक्षकों की टीम से कृत्रिम गर्भाधान के आधुनिक व उन्नत तकनीक सीखेंगे।